Posts

Showing posts from April, 2019

रोहित शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं

Image
               रोहित शर्मा को 32 वां जन्मदिन मुबारक

क्रिकेट न्यूज: प्रतिबंधित ड्रग्स लेने के कारण एलेक्स हेल्स पर लगा 21 दिनों का प्रतिबंध

Image
 इंग्लैण्ड   के सलामी बल्लेबाज   एलेक्स हेल्स   पर 21 दिनों का प्रतिबंध लगा है। प्रतिबंधित ड्रग्स लेनें के कारण हेल्स पर यह प्रतिबंध लगा है। वह इंग्लैण्ड की   विश्व कप   की योजनाओं में शामिल हैं और उनका विश्व कप के लिए इंग्लिश टीम में चयन भी हुआ है। इसके अलावा हेल्स पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले क्रिकेट सीरीज के लिए भी टीम का हिस्सा हैं।  नियमों के अनुसार प्रतिबंधित पदार्थ सेवन के मामले में अगर कोई खिलाड़ी पहली बार दोषी पाया जाता है तो उसे रिहेबिलिटेशन कार्यक्रम से गुजरना होता है जिसके बाद वो मैदान पर फिर वापसी कर सकता है और एलेक्स हेल्स को भी इसी प्रक्रिया से गुजरना होगा। जबकि अगर खिलाड़ी दूसरी बार इसका दोषी पाया जाता है तो उस पर तीन हफ्तों का प्रतिबंध और मैच फीस का पांच फीसदी जुर्माना भी देना होता है। हेल्स की ये दूसरी गलती बताई जा रही है ऐसे में उन पर लंबा बैन लगने के भी आसार हैं। अगर तीसरी बार खिलाड़ी इसका दोषी पाया जाता है तभी उस पर 12 महीने का प्रतिबंध या कॉन्ट्रेक्ट भी रद्द किया जा सकता है। इससे पहले एलेक्स हेल्स ने व्यक्तिगत कारणों से खुद को मैच से अलग किया था। इस विषय

महिला टी 20 चैलेंज में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और मिताली राज कप्तानी करेंगे

Image
  इंडियन प्रीमियर लीग  के 12वें संस्करण के प्लेऑफ वीक के      दौरान होने वाले महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट कार्यक्रम की     घोषणा कर दी गई है। हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और       मिताली राज क्रमशः सुपरनोवास, ट्रेलब्लेज़र्स और       वेलोसिटी  की कप्तानी करेंगी। सुपरनोवास, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी की टीम इस प्रकार से है: सुपरनोवास : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अनुजा पाटिल, अरुंधति रेड्डी, चमारी अट्टापट्टू, जेमाह रोड्रिग्स, ली ताहुहु (न्यूजीलैंड), मानसी जोशी, नताली सीवर (इंग्लैंड) , पूनम यादव, प्रिया पूनिया, राधा यादव, सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), तान्या भाटिया (विकेटकीपर)। ट्रेलब्लेजर्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), भारती फूलमाली, दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, हरलीन देओल, जसिया अख्तर, झूलन गोस्वामी, आर कल्पना (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, शकीरा सेल्मन (वेस्टइंडीज), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज) और सुजी बेट्स (न्यूजीलैंड)। वेलोसिटी : मिताली राज (कप्तान), अमेलिया केर (न्यूजीलैंड), डेनिएल वायट (इंग्लैंड), देविका वैद्य, एकता बिष्ट, हेले मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), जह

वर्ल्ड कप 2019: विश्व कप के लिए सभी देशों की टीम

Image
30 मई से इंग्लैण्ड में होने वाले विश्व कप के लिए सभी देशों ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।   सभी टीमें इस प्रकार से है:  भारत की टीम : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, एमएस धौनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा और कुलदीप यादव। पाकिस्तान की टीम : सरफराज अहमद( कप्तान), इमाम उल हक, आबिद अली, जुनैद खान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, फहीम अशरफ, मोहम्मद हुसैन, फखर जमान, शादाब खान, हारिस सोहेल, शाहीन अफरीदी, हसन अली, शोएब मलिक और इमाद वसीम। ऑस्ट्रेलिया की टीम : एरोन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर-नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, डेविड वार्नर और एडम जंपा। दक्षिण अफ्रीका की टीम : फॉफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेपी डुमिनी, एइडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनिच नॉर्टे,

वर्ल्ड कप 2019: विश्व कप के लिए अंपायर और रेफरी का ऐलान, पढ़िये एक भारतीय अंपायर भी हैं लिस्ट में

Image
 30 मई से इंग्लैण्ड एंड वेल्स में शुरू होने वाले आगामी विश्व कप के लिए अंपायर और मैच रेफरी की घोषणा की गई है। विश्व कप के लिए 16 अंपायर और 6 रेफरी का ऐलान किया गया है। एस रवि इस पैनल में इकलौते भारतीय अंपायर हैं। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2019 में मैच अधिकारी: मैच रेफऱी में कोई भारतीय शामिल नहीं हैं और सबसे हैरानी वाली बात ये है कि जवागल श्रीनाथ को मैच रेफरी के तौर पर शामिल नहीं किया गया है। मैच रेफरी:  क्रिस ब्रॉड, डेविड बून, एंडी पायक्रॉफ्ट, जेफ क्रो, रंजन मदुगले और रिची रिचर्डसन । अंपायर:  अलीम डार, कुमार धर्मसेना, एम. इरासमस, क्रिस गैफनी, इयान गूल्ड, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलब्रो, नाइजल लॉन्ग, ब्रूस ऑक्सनफोर्ड, सुंदरम रवि, पॉल राइफल, रॉड टकर, जोएल विल्सन, माइकल गफ, रुचिरा पल्लियागुरुगे और पॉल विल्सन ।