हैप्पी बर्थडे सौरव गांगुली, पढ़िये गांगुली के कुछ शानदार रिकॉर्ड



जब जब भारतीय क्रिकेट इतिहास में सफल कप्तानों का जिक्र होगा तब सौरव गांगुली का नाम जरूर लिया जायेगा। उनकी कप्तानी में ही भारत ने लड़ना सीखा और जीतना सीखा। आज दादा का  जन्मदिवस है। - दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने 113 टेस्ट मैचों में 7,212 रन बनाए हैं, जबकी 311 वनडे मैचों में उन्होंने 22 सेंचुरी की मदद से 11,363 रन बनाए। वनडे मैचों में रन बनाने में गांगुली की गिनती दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में हुई। साल 2000 से 2005 के बीच सौरव की कप्‍तानी में भारत ने 21 टेस्‍ट मैचों में जीत हासिल की थी। गांगुली के पसंदीदा कप्तान वेस्‍टइंडीज के धाकड़ बल्‍लेबाज ब्रायन लारा हैं।

 हम उनके कुछ अद्भुद रिकॉर्ड की बात करते है। 

टीम इंडिया को 20 से ज्यादा टेस्ट मैच में जीत दिलाने वाले दादा पहले कप्तान बने थे। दादा की अगुवाई में टीम इंडिया ने 21 टेस्ट मैच जीते। 

-भारत से बाहर सबसे ज्यादा सेंचुरी मारने के मामले में दादा दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने भारत से बाहर 18 सेंचुरी जड़ी हैं। इस मामले में उनसे ऊपर सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही हैं। तेंदुलकर ने भारत के बाहर 29 सेंचुरी जड़ी हैं।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वालों की लिस्ट में दादा छठे नंबर पर हैं। सौरव गांगुली 190 छक्कों के साथ छठे नंबर पर हैं। 
- विश्व कप में उनके बनाए 183 रन किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर है।

क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरों के लिए cricketbola.blogspot.com जाएं।



Comments