वर्ल्ड कप 2019: भारत और न्यूज़ीलैंड आज के मैच से संबंधित सभी जानकारी
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल का आज रिजर्व डे है। आज मैच कल के आगे से ही शुरू किया जायेगा। कल बारिश के खलल से पूर्व, न्यूज़ीलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवरों में 211/5 का स्कोर बना लिया था। आज मैच की शुरुआत 47 वें ओवर से ही की जाएगी।
शुरुआत में कोशिश की जाएगी की मैच पूरे 50 ओवरों का ही खेला जाये। अगर परिस्थितियां ख़राब रही और मैच समय से शुरू नहीं हो पाया तब ऐसी परिस्थितियों में सीधे भारत को लक्ष्य मिलेगा।
# अगर टीम इंडिया 46 ओवर खेलती है तो फिर स्कोर 237 रन होगा.
# वहीं अगर हमें 40 ओवर में टार्गेट मिलता है तो वो 223 रन होगा.
# जबकि अगर मैच इससे भी कम 35 ओवर तक जाता है तो टार्गेट 209 रन होगा.
# लेकिन अगर इससे भी कम 30 ओवर का मैच हो पाया तो फिर टीम इंडिया को 192 रन बनाने होंगे.
# इससे भी कम 25 ओवर की स्थिति में टीम इंडिया के सामने टार्गेट 172 रन का होगा।
अगर मैच बारिश के कारण नहीं निकल पाया तो भारत सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर जायेगा।
अगर मैच बारिश के कारण नहीं निकल पाया तो भारत सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर जायेगा।
Comments
Post a Comment