Ind vs Ban: रोहित शर्मा अभ्यास सत्र में हुए चोटिल, पहले टी20 से पहले भारत के लिए बुरी खबर
रोहित शर्मा |
बांग्लादेश की टीम इस समय भारत दौरे पर है, जहाँ पर उसे तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज 3 नवंबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू हो जायेगी। पहले मैच से ठीक पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आयी है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अभ्यास के दौरान चोटिल हो गये और अभ्यास छोड़कर चले गए। गौरतलब हो कि विराट कोहली की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा इस टी20 सीरीज में भारत के कप्तान हैं। रोहित की चोट कितनी गंभीर है, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
अभ्यास के दौरान थ्रोडाउन के माध्यम से फेंकी गई गेंद रोहित की बायीं जांघ पर लग गई जिसके बाद रोहित अभ्यास सत्र के बीच में ही छोड़कर चले गये। भारतीय टीम के एक सूत्र ने इस बारे में पीटीआई को बताया, "रोहित का इलाज चल रहा है। जब हमें आगे जानकारी मिलेगी तो हम आपको अपडेट करेंगे।"
बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में भारत के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। नियमित खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। युवा ऑलराउंडर शिवम दूबे को पहली बार टीम में मौका मिला है तो दूसरी तरफ संजू सैमसन का भी टीम में चयन हुआ है।
क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरों के लिए cricketbola.blogspot.com जाएं।
Comments
Post a Comment