Ind vs Ban: भारत के लिए खुशखबरी, रोहित शर्मा पहले टी20 के लिए फिट

Image
रोहित शर्मा अभ्यास के दौरान जाते हुए 

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 नवंबर को पहला टी20 मैच खेला जायेगा। इससे पहले भारतीय टीम के दृष्टिकोण से  एक ख़ुशख़बरी सामने आयी है। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पहले टी20 के लिए उपलब्ध रहेंगे, वह पूरी तरह से फिट हैं। इससे पहले शुक्रवार को अभ्यास सत्र में रोहित शर्मा के चोट लग गई थी।

अभ्यास के दौरान थ्रोडाउन के माध्यम से फेंकी गई गेंद रोहित की बायीं जांघ पर लग गई जिसके बाद रोहित अभ्यास सत्र के बीच में ही छोड़कर चले गये। बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में भारत के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। नियमित खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। युवा ऑलराउंडर शिवम दूबे को पहली बार टीम में मौका मिला है तो दूसरी तरफ संजू सैमसन का भी टीम में चयन हुआ है।

बांग्लादेश की टीम इस समय भारत दौरे पर है, जहाँ उसे तीन मैचों की टी20 सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज की शुरुआत 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो जायेगी। इसके बाद दूसरा मैच 7 नवंबर को जबकि तीसरा और अंतिम टी20 मैच 10 नवंबर को खेला जायेगा। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर को होगी जबकि दूसरा और अंतिम टेस्ट 22 नवंबर से खेला जायेगा। 


क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरों के लिए cricketbola.blogspot.com जाएं।

Comments