HINDI CRICKET NEWS: कोहली-डीविलियर्स ने चुनी भारत-दक्षिण अफ्रीका की संयुक्त टीम, धोनी को बनाया कप्तान



भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी दिग्गज एबी डीविलियर्स ने मिलकर  भारत-दक्षिण अफ्रीका की एक संयुक्त टीम बनाई है। खास बात यह है कि इस संयुक्त टीम में एम एस धोनी को कप्तान चुना गया है।
कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण इस समय सभी खेल प्रतियोगिताएं या तो रद्द कर दी गई हैं या स्थगित कर दी गई हैं। ऐसे में अपने घरों में रहने को मजबूर खिलाड़ी इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर समय बिता रहे हैं। ऐसे ही शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के साथी खिलाड़ी कोहली और डीविलियर्स ने संयुक्त टीम चुनी है।

कोहली और डीविलियर्स ने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान यह टीम चुनी है। इस टीम में कोहली के अलावा सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, धोनी, युवराज सिंह, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। दूसरी तरफ इस टीम में डीविलियर्स के अलावा पूर्व दिग्गज जैक्स कैलिस, डेल स्टेन और युवा कगिसो रबाडा को टीम में चुना गया। है।

कोहली-डीविलियर्स द्वारा चुनी गई संयुक्त टीम इस प्रकार से है:
 सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, जैक्स कैलिस, एम एस धोनी( कप्तान), युवराज  सिंह,

युजवेंद्र चहल, डेल स्टेन, जसप्रीत बुमराह और कगिसो रबाडा।

वहीं डीविलियर्स ने धोनी को लेकर दिल छू लेने वाली बात कही है। उन्होंने कहा, "मेरे मन में उनके प्रति हमेशा सम्मान रहता है। वह हमेशा शांत रहते हैं और खेल को अच्छी तरह से समझते हैं।" इसके अलावा पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने धोनी के साथ टीम में कभी नहीं खेला है, लेकिन वह उनका आदर करते हैं।  

Comments