IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स टीम का SWAT विश्लेषण
आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज आगामी 19 सितम्बर से होना है। इस बार आईपीएल का आयोजन UAE में किया जा रहा है। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कमान इस बार भी श्रेयस अय्यर ही संभालते हुए नजर आएंगे। आइये जानते है दिल्ली कैपिटल्स की SWAT विश्लेषण।
स्ट्रेंथ- अच्छा स्पिन गेंदबाजी क्रम- UAE में होने वाले आईपीएल में इस बार वही टीम सफल हो पाएगी जिसके पास अच्छा स्पिन गेंदबाजी आक्रमण होगा। अब तक ख़िताब से महरूम रही दिल्ली के पास अमित मिश्रा और आर अश्विन के रूप में अनुभवी स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं। इसके अलावा संदीप लमिचाने और अक्षर पटेल जैसे युवा अच्छे स्पिन विकल्प मौजूद हैं। UAE की सभी पिचें स्पिन के लिए मददगार हैं।
अच्छा बल्लेबाजी क्रम- दूसरी तरफ अगर बल्लेबाजी की बात की जाय तो दिल्ली का बल्लेबाजी क्रम भारतीय बल्लेबाजों ओर निर्भर करता है। टीम के पास शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के रूप में उपयोगी सलामी बल्लेबाज हैं। शिखर धवन का पिछला सीजन दिल्ली के लिए उम्दा रहा था। बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन ने आईपीएल 2019 में पांच सौ से ज्यादा रन बनाए थे। दूसरी तरफ पृथ्वी भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाज टीम में मौजूद हैं जो किसी भी विपक्षी बोलिंग अटैक के खिलाफ सफल हो सकते हैं।
वीकनेस - यूँ तो टीम काफी संतुलित हैं लेकिन टीम के पास अक्सर पटेल, कीमो पॉल और स्टोइनिस जैसे ऑल राउंडर तो मौजूद हैं लेकिन इनमे कोई भी हार्दिक पंड्या, क्रिस मॉरिस जैसे बड़े मैच जिताऊ नाम नहीं हैं।
ओपेरचुनिटी - दिल्ली के टीम अब तक ख़िताब नहीं जीत सकी है। उनके पास ख़िताब का सूखा खत्म करने का अच्छा मौका है। युवा और अनुभवी टीम के अच्छे संयोजन के बूते यह टीम इस बार ख़िताब जीत सकती है।
थ्रेट -
Comments
Post a Comment