Posts

Showing posts from July, 2019

Hindi Cricket News: हसन अली भारत से शादी करेंगे, हरियाणा की है लड़की

Image
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली भारतीय लड़की शामिया आरजू से शादी करेंगे। हरियाणा के मेवात जिले से सम्बंध रखने वाली शामिया फ़्लाइट इंजीनियर हैं। सूत्रों के अनुसार हसन अली 20 अगस्त को दुबई के अटलांटिस पाम जुमेरा पार्क होटल में शादी के बंधन में बंध जायेंगे। हसन अली भारतीय महिला से शादी करने वाले पहले क्रिकेटर नहीं हैं। उनसे पहले शोएब मलिक ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से साल 2010 में शादी की थी। इनके अलावा ज़हीर अब्बास और मोहिसन खान भारत में शादी कर चुके हैं। मोहसिन खान ने भारतीय अभिनेत्री रीना रॉय से शादी की थी, हालांकि बाद में दोनों का तलाक हो गया था। क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरों के लिए   cricketbola.blogspot.com   जाएं।

Hindi Cricket News: पृथ्वी शॉ पर लगा आठ महीने का प्रतिबंध, आठ महीने नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट

Image
भारतीय टेस्ट बल्लेबाज पृथ्वी शॉ डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं। उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान प्रतिबंधित ड्रग का दोषी पाया गया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज शॉ ने अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया, जो आमतौर पर कफ सिरप में पाया जा सकता है।  पृथ्वी शॉ ने इसके इस्तेमाल की बात मानी है, लेकिन साथ ही कहा कि उन्होंने खांसी रोकने के लिए कफ सिरप का इस्तेमाल किया था । बीसीसीआई ने शॉ की सफाई को स्वीकार कर लिया है और माना है कि शॉ ने शारीरिक क्षमता बढ़ाने के तौर पर नहीं, बल्कि खांसी रोकने के लिए इस प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया है। उन पर आईसीसी ने आठ महीने का प्रतिबंध लगाया है।  क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरों के लिए   cricketbola.blogspot.com   जाएं।

Hindi Cricket News: वेणुगोपाल राव ने भारतीय टीम से संन्यास का ऐलान किया

Image
पूर्व  भारतीय  बल्लेबाज वेणुगोपाल राव ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। उन्होंने भारत के लिए 16 एकदिवसीय मैच खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी एकदिवसीय मैच साल 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। 37 वर्षीय वेणुगोपाल ने अपने अंतिम मैच में 11 रन बनाये थे। मध्यक्रम के बल्लेबाज वेणुगोपाल राव ने 30 जुलाई 2005 में श्रीलंका के खिलाफ अपना एकदिवसीय पर्दापण किया। उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर बड़ा सीमित रहा। वेणुगोपाल ने भारत के लिए 16 एकदिवसीय मैच खेले और 24.22 की औसत से 216 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक अर्द्धशतक अपने नाम किया। क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरों के लिए   cricketbola.blogspot.com   जाएं।

Hindi Cricket News: इस देश के क्रिकेटर फ्री में खेलेंगे

Image
​ ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम आईसीसी ने 19 जुलाई को जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड पर प्रतिबंध लगा दिया था। प्रतिबंध के बावजूद जिम्बाब्वे के खिलाड़ी अपने देश में क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। वह मुफ्त में क्रिकेट खेलेंगे ताकि जिम्बाब्वे में क्रिकेट को जीवित रखा जा सके। आईसीसी ने अपने बयान में उल्लेख किया है कि अगर जिम्बाब्वे क्रिकेट प्रशासन को 8 अक्टूबर से पहले बहाल नहीं किया जाता है, तो निलंबन पर पुनर्विचार नहीं किया जाएगा। इस अल्टीमेटम का मतलब है कि जिम्बाब्वे की टीम 2020 के आईसीसी महिला और पुरुष टी20 विश्व कप क्वालीफायर दोनों में नहीं खेल पाएंगे। महिला क्वालीफायर अगस्त-सितंबर में स्कॉटलैंड में खेले जायेंगे जबकि पुरुष क्वालीफायर सितंबर-अक्टूबर में दुबई में होने हैं। हालाँकि, जिम्बाब्वे के खिलाड़ी क्वालीफायर खेलने के लिए प्रतिबद्ध दिखे हैं। टीम के एक वरिष्ठ खिलाड़ी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, "हम मुफ्त में खेलेंगे। हमें जब तक उम्मीद की किरण दिखेगी तब तक हम खेलना जारी रखेंगे। हमारा अगला मुकाबला क्वालीफायर्स में होगा। हम मुफ्त में खेलेंगे।" जिंबाब्वे की पुरुष और महिला सीनियर

hindi cricket news : माइक हेसन हो सकते हैं भारत के अगले कोच

Image
  न्यूज़ीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए दिलचस्पी दिखा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक हेसन जल्द ही इसके लिए आवेदन करने वाले हैं। वह किंग्स इलेवन पंजाब के साथ भी काम कर चुके हैं। इस संदर्भ में नजदीकी सूत्र ने क्रिकेटनेक्स्ट को बताया, "हेसन को भारतीय टीम के कोच के पद के लिए आवेदन करने में बहुत दिलचस्पी है, उन्होंने भारत में कुछ महीने पहले ही आईपीएल में किंग्स इलेवन के साथ काम किया है। इसके अलावा उन्होंने ब्रॉडकास्टर्स के साथ टेलीविजन का काम भी किया है। न्यूजीलैंड के साथ बेहद सफल कार्यकाल के बाद वह भारत जैसी बड़ी टीम के साथ काम करना पसंद करेंगे। क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरों के लिए   cricketbola.blogspot.com   जाएं।

Hindi cricket news: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान

Image
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (कीपर), रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टी-20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (कीपर), क्रुणाल पंड्या, रविन्द्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार। क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरों के लिए cricketbola.blogspot.com जाएं।

Hindi cricket news: सनराइजर्स हैदराबाद को मिला नया कोच

Image
 सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रेवर बेलिस को अपनी टीम का नया कोच बनाया है। हाल ही में इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को हराकर विश्व कप का ख़िताब जीता है, ट्रेवर बेलिस इस विश्व चैम्पियन इंग्लैंड टीम के मौजूदा कोच हैं।  ऑस्ट्रेलियाई मूल के ट्रेवर बेलिस एक सफल कोच रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में श्रीलंकाई टीम विश्व कप 2011 में उप विजेता रही थी। इसके आलावा उन्होंने केकेआर के कोच के रूप में साल 2011 से 2014 तक काम किया।इस दौरान केकेआर ने दो बार आईपीएल का खिताब जीता था। बेलिस ने बिग बैश लीग में सिडनी सिक्‍सर्स के भी कोच की भूमिका निभाई थी। 56 वर्षीय बेलिस अगले महीने शुरू होने वाली एशेज सीरीज के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़ेंगे।   क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरों के लिए  cricketbola.blogspot.com  जाएं।

Hindi cricket news: विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर टी-20, वनडे और टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे

Image
भारतीय कप्तान विराट कोहली के वेस्टइंडीज दौरे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कोहली अब वेस्टइंडीज दौरे में वनडे और टी-20 सीरीज भी खेल सकते हैं। कुछ समय पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि लगातार क्रिकेट खेलने वाले कोहली को,वेस्टइंडीज दौरे में सीमित प्रारूप से आराम दिया जा सकता है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान आगामी 19 जुलाई को किया जायेगा। दायें हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। वह अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे से निरंतर टीम में बने हुए हैं। हालाँकि, ऑस्ट्रेलिया में खेली गई एकदिवसीय सीरीज के अंतिम दो मैचों में कोहली ने आराम किया था। इसके बाद उन्होंने न्यूज़ीलैंड दौरा किया। कोहली के व्यस्त कार्यक्रम की वजह आईपीएल भी रहा। उन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी की, जिसके ठीक बाद विश्व कप में भारतीय टीम की अगुवाई की।   क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरों के लिए  cricketbola.blogspot.com  जाएं।

Hindi cricket news: विश्व कप जीतने के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने सन्यास लिया

Image
रविवार को इयोन मॉर्गन की अगुवाई में मेजबान  इंग्लैंड  ने लॉर्ड्स में इतिहास रचते हुए  विश्व कप  अपने नाम किया है। इंग्लिश टीम ने 44 साल के लम्बे इंतजार के बाद अपना पहला ख़िताब जीता है। इस बीच लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जेड डर्नबैक ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्‍होंने सोशल मीडिया के जरिए यह यह ऐलान किया।  दाएं हाथ के तेज गेंदबाज डर्नबैक का अंतर्राष्ट्रीय करियर सीमित रहा है। उन्होंने इंग्लैंड की ओर से 24 एकदिवसीय मैच खेले। इसके अलावा डर्नबैक ने 34 टी-20 मैचों में भी इंग्लिश टीम का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्‍होंने 31 एकदिवसीय विकेट और 39 टी20 विकेट अपने नाम किये। 33 वर्षीय डर्नबैक ने अपना अंतिम एकदिवसीय मैच 2014 में खेला था।   क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरों के लिए  cricketbola.blogspot.com  जाएं।

वर्ल्ड कप 2019 :ENG vs NZ, फाइनल मैच की सम्भावित प्लेइंग इलेवन

Image
इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा आईसीसी विश्व कप 2019 का फाइनल मैच मेजबान इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच लॉर्ड्स के  ऐतिहासिक मैदान में खेला जायेगा। दोनों ही टीमों ने अब तक विश्व कप का खिताब नहीं जीता है, इसीलिए इस दफा क्रिकेट जगत को एक नया विश्व विजेता मिलने वाला है। मेजबान इंग्लैंड कीवी टीम की तुलना में मजबूत नजर आ रही है। कल लॉर्ड्स में मौसम साफ़ रहेगा, मैच में बारिश का व्यवधान नहीं पड़ेगा। दोनों टीमों की संभावित एकादश: इंग्लैंड:  जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, जो रूट, इयोन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कीपर), लियाम प्लंकेट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर और आदिल राशिद। न्यूज़ीलैंड:  मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकल्स, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लैथम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट।   क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरों के लिए  cricketbola.blogspot.com  जाएं।

वर्ल्ड कप 2019: भारत और न्यूज़ीलैंड आज के मैच से संबंधित सभी जानकारी

Image
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल का आज रिजर्व डे है। आज मैच कल के आगे से ही शुरू किया जायेगा। कल बारिश के खलल से पूर्व, न्यूज़ीलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवरों में 211/5 का स्कोर बना लिया था। आज मैच की शुरुआत 47 वें ओवर से ही की जाएगी। शुरुआत में कोशिश की जाएगी की मैच पूरे 50 ओवरों का ही खेला जाये। अगर परिस्थितियां ख़राब रही और मैच समय से शुरू  नहीं हो पाया तब ऐसी परिस्थितियों में सीधे भारत को लक्ष्य मिलेगा। #  अगर टीम इंडिया 46 ओवर खेलती है तो फिर स्कोर 237 रन होगा. #  वहीं अगर हमें 40 ओवर में टार्गेट मिलता है तो वो 223 रन होगा. #  जबकि अगर मैच इससे भी कम 35 ओवर तक जाता है तो टार्गेट 209 रन होगा. #  लेकिन अगर इससे भी कम 30 ओवर का मैच हो पाया तो फिर टीम इंडिया को 192 रन बनाने होंगे. #  इससे भी कम 25 ओवर की स्थिति में टीम इंडिया के सामने टार्गेट 172 रन का होगा। अगर मैच बारिश के कारण नहीं निकल पाया तो भारत सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर जायेगा।   क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरों के लिए  cricketbola.blogspot.com  जाएं।

वर्ल्ड कप 2019 :अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो भारत फाइनल में पहुंच जायेगा

Image
अगर आज का मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो यह मैच कल खेला जाएगा। विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है। लेकिन अगर परिस्थितियां और खराब रहीं और रिजर्व डे भी बारिश के कारण धूल गया तब क्या समीकरण बनेंगे? अगर भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश हुई और अगले रिजर्व डे में भी बारिश हुई तो यह भारत के लिए चिंता की बात नहीं होगी। अगर ऐसा समीकरण बना तो भारतीय टीम सीधे फाइनल में पहुँच जाएगी।   गौरतलब है की भारतीय टीम के १५ अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर  हैं जबकि न्यूज़ीलैंड टीम ११ अंक के साथ चौथे स्थान पर है। भारत को लीग स्टेज के अंको का फायदा मिलेगा।   क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरों के लिए  cricketbola.blogspot.com  जाएं।

वर्ल्ड कप 2019, पहला सेमीफाइनल: आज के मैच में इन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है

Image
विश्व कप अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुका है।आज भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। जो भी टीम दबाव में अच्छा खेल दिखाएगी वह लॉर्ड्स में 14 जुलाई को होने वाले फाइनल मैच का टिकट कटवा लेगी।  दोनों टीमों की संभावित एकादश: भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, एम एस धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी,कुलदीप यादव/भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह। न्यूज़ीलैंड: मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकल्स, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लैथम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट।   क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरों के लिए cricketbola.blogspot.com जाएं।

हैप्पी बर्थडे सौरव गांगुली, पढ़िये गांगुली के कुछ शानदार रिकॉर्ड

Image
जब जब भारतीय क्रिकेट इतिहास में सफल कप्तानों का जिक्र होगा तब सौरव गांगुली का नाम जरूर लिया जायेगा। उनकी कप्तानी में ही भारत ने लड़ना सीखा और जीतना सीखा। आज दादा का  जन्मदिवस है।  - दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने 113 टेस्ट मैचों में 7,212 रन बनाए हैं, जबकी 311 वनडे मैचों में उन्होंने 22 सेंचुरी की मदद से 11,363 रन बनाए। वनडे मैचों में रन बनाने में गांगुली की गिनती दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में हुई। साल 2000 से 2005 के बीच सौरव की कप्‍तानी में भारत ने 21 टेस्‍ट मैचों में जीत हासिल की थी। गांगुली के पसंदीदा कप्तान वेस्‍टइंडीज के धाकड़ बल्‍लेबाज ब्रायन लारा हैं।  हम उनके कुछ अद्भुद रिकॉर्ड की बात करते है।  टीम इंडिया को 20 से ज्यादा टेस्ट मैच में जीत दिलाने वाले दादा पहले कप्तान बने थे। दादा की अगुवाई में टीम इंडिया ने 21 टेस्ट मैच जीते।  -भारत से बाहर सबसे ज्यादा सेंचुरी मारने के मामले में दादा दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने भारत से बाहर 18 सेंचुरी जड़ी हैं। इस मामले में उनसे ऊपर सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही हैं। तेंदुलकर ने भारत के बाहर 29 सेंचुरी जड़ी हैं। वनडे क्रिकेट में

वर्ल्ड कप 2019:पढ़िए सेमीफाइनल मैच में भारत का मुकाबला कब और किससे होगा

Image
विश्व कप 2019 अपने अंतिम पड़ाव में हैं। सेमीफाइनल के लिए चार टीमों ने क़्वालीफाई कर लिया है। सेमीफाइनल मुकाबलों का पूरा लेखा-जोखा: पहला सेमीफाइनल:  भारत बनाम न्यूजीलैंड- 9 जुलाई, मंगलवार को मैनचेस्टर के ओल़्ड ट्रैफर्ड में होगा। दूसरा सेमीफाइनल:  ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड- 11 जुलाई, गुरुवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन में होगा। दोनों सेमीफाइनल मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 14 जुलाई, रविवार को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक ग्राउंड पर खेला जाना है। क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरों के लिए  cricketbola.blogspot.com  जाएं।

वर्ल्ड कप 2019:भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, रोहित शर्मा और केएल राहुल ने जड़ा शतक

Image
भारत ने ग्रुप स्टेज के अंतिम मैच में श्रीलंका को 7  विकेट से हरा दिया। हेडिंग्ले में श्रीलंका ने  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए  एंजेलो मैथ्यूज की शतकीय पारी की बदौलत 264 रन बनाए। जवाब में भारत ने रोहित शर्मा और केएल राहुल की शतकीय पारी से यह मैच 7 विकेट से जीता।  श्रीलंका: 264/7 (एंजेलो मैथ्यूज़ 113, लाहिरू थिरिमाने 53, जसप्रीत बुमराह 3/37)भारत: 265/3 (केएल राहुल 111, रोहित शर्मा 103) क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरों के लिए  cricketbola.blogspot.com  जाएं।

वर्ल्ड कप 2019: दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 326 रनों का बड़ा लक्ष्य,

Image
विश्व कप का 45वां मैच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैनचेस्टर में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोटियाज टीम  ने 6 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाए। कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 100 रनों की पारी खेली। उनके अलावा वेन डर डुसेन ने 95  रन बनाए। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका-325/6 फाफ डू प्लेसी-100 रन  क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरों के लिए cricketbola.blogspot.com जाएं।

वर्ल्ड कप2019: श्रीलंका ने भारत के सामने 265 रनों के लक्ष्य दिया

Image
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 264 रनों का स्कोर बनाया। एंजेलो मैथ्यूज ने 113 रनों की जुझारू पारी खेली। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।  संक्षिप्त स्कोरकार्ड:श्रीलंका: 264/7 (एंजेलो मैथ्यूज़ 113, लाहिरू थिरिमाने 53, जसप्रीत बुमराह 3/37)   क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरों के लिए cricketbola.blogspot.com जाएं।

वर्ल्ड कप 2019 : AUS vs SA, आज के मैच में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है

Image
विश्व कप का 45वां मैच गत विजेता ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैनचेस्टर में खेला जाएगा। जहाँ ऑस्ट्रेलिया की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है तो दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका आठवें स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम के पास आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर के रूप में जबरदस्त सलामी जोड़ी है। वहीं गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क का कहर जारी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम यह मैच जीतकर अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी। शॉन मार्श चोटिल होकर विश्व कप से बाहर हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका ने इस विश्व कप में सिर्फ 2 मैच जीते हैं, जबकि 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम का यह आखिरी मैच है, जिसे प्रोटियाज टीम हर हाल में जीतना चाहेगी। टीम का कोई भी खिलाड़ी, इस विश्व कप में टॉप-10 गेंदबाजों या बल्लेबाज़ों की सूची में नहीं है। दोनों टीमों की संभावित एकादश: ऑस्ट्रेलिया:  आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, जेसन बेहरनडोर्फ, नाथन लियोन, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क। दक्षिण अफ्रीका :हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, व

वर्ल्ड कप 2019 : SL vs IND, आज के मैच में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Image
विश्व कप का 44वां मैच श्रीलंका और भारत के बीच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। जहां भारत ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को हराया था, दूसरी तरफ श्रीलंका ने अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज को हराया था। विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ दो अंक बटोरने के इरादे से मैदान में उतरेगी। भारतीय टीम ने इस विश्व कप में अच्छा खेल दिखाया है। विश्व कप की प्रबल दावेदार भारत इस मैच में अपनी खामियों में सुधार करना चाहेगी। टीम का मध्यक्रम चिंता का विषय बना हुआ है। श्रीलंका ने अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज को 23 रनों से हराया था। पिछले मैच में अविष्का फर्नान्डो ने शतक लगाया था। उनके अलावा कुसल परेरा ने अर्द्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं गेंदबाजी में लसिथ मलिंगा ने 3 विकेट लिए थे। भारत के खिलाफ मलिंगा का अनुभव टीम के काम आएगा। ​ दोनों टीमों की संभावित एकादश: भारत : रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत,एम एस धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह। श्रीलंका:  दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नान्डो, कुसल

वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद के बड़े बोल, हम बांग्लादेश के खिलाफ 500 रन बनाएंगे

Image
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि, हम 500 रन बनाने का प्रयास करेंगे और मैच को बड़े अंतर से जीतने की कोशिश करेंगे। दरअसल पाकिस्तान किसी बड़े चमत्कार की मदद से ही सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। अगर पाकिस्तान आज बांग्लादेश को बहुत बड़े (लगभग 320रन) अंतर से हरा पाती है, तो ही वह सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी। वहीं दूसरी तरफ अगर पाकिस्तान पहले गेंदबाजी करेगी तो वह सीधे ही बाहर हो जाएगी। ऐसे में पाकिस्तान टॉस जीतकर हर हाल में बल्लेबाजी करेगी। मैच से पहले उन्होंने कहा, " यह बहुत मुश्किल है, 316 रन एक बड़ा अंतर है। यदि आप पहले बल्लेबाजी करते हुए 600 रन या 500 रन बनाते हैं तो ही यह सम्भव है । मुझे नहीं पता कि इसके पीछे क्या तर्क है, लेकिन मैं कुछ भी नहीं कर सकता। हम कल के मैच में अपनी पूरी कोशिश करेंगे।" क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरों के लिए cricketbola.blogspot.com जाएं।

वर्ल्ड कप 2019, 42वां मैच: पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने बनाये 311 रन

Image
हेडिंगले, लीड्स में इस विश्व कप का 42वां मैच अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 311 रनों का लक्ष्य बनाया है। वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन और एविन लुईस ने अर्द्धशतकीय पारी खेली। दूसरी तरफ अफगानिस्तान की ओर से दौलत जादरान ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।   संक्षिप्त स्कोरकार्ड:वेस्टइंडीज़: 311/6 (शाई होप 77, निकोलस पूरन 58, एविन लुईस 58, दोलत जादरान 2/73)  क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरों के लिए cricketbola.blogspot.com जाएं।  

वर्ल्ड कप 2019:AFG vs WI, आज के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन

Image
हेडिंगले, लीड्स में विश्व कप का 42वां मैच अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा।दोनों ही टीमें  सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई हैं। आइये जानते हैं आज के मैच की संभावित एकादश के बारे में- दोनों देशों की संभावित एकादश: वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, शाई होप,सुनील एम्ब्रिस, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, कार्लोस ब्रैथवैट,फेबियन ऐलन,एशले नर्स/शैनन गैब्रियल,शेल्डन कॉट्रेल, ओशेन थॉमस। अफगानिस्तान: रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, समीउल्लाह शिनवारी, गुलबदीन नईब (कप्तान), नजीबुुुल्लाह जादरान, इकरम खिल, राशिद खान, दौलत जादरान और मुुुजीब उर रहमान।   क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरों के लिए cricketbola.blogspot.com जाएं।

Hindi cricket News: बीसीसीआई ने घरेलू सीजन 2019-20 का शेड्यूल जारी किया

Image
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने साल 2019-20 का घरेलू शेड्यूल जारी किया है। दलीप ट्रॉफी- 17 अगस्त 2019 से 8 सितम्बर 2019 विजय हजारे ट्रॉफी- 24 सितम्बर 2019 से 25 अक्टूबर 2019 देवधर ट्रॉफी- 31 अक्टूबर 2019 से 4 नवम्बर 2019 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी- 8 नवम्बर 2019 से 1 दिसंबर 2019 रणजी ट्रॉफी- 9 दिसंबर 2019 से 12 मार्च 2020 ईरानी ट्रॉफी- 18 मार्च 2020 से 22 मार्च 2020  क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरों के लिए cricketbola.blogspot.com जाएं।

वर्ल्ड कप 2019: ENG vs NZ, आज के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन

Image
चेस्टर-ले-स्ट्रीट में मेजबान इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच इस विश्व कप का 41वां मैच खेला जाएगा। इंग्लैंड ने पिछले मैच में भारत को हराकर खुद को टूर्नामेंट में बरकरार रखा है, जबकि न्यूज़ीलैंड को अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा है।   दोनों देशों की संभावित एकादश:इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, जो रूट, इयोन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कीपर), लियाम प्लंकेट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर और आदिल राशिद/मोइन अली। न्यूज़ीलैंड: मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोलस, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लैथम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी/इश सोढ़ी, लोकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट। क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरों के लिए cricketbola.blogspot.com पर जाएं।  

हैपी बर्थ डे हरभजन सिंह

Image
हैपी बर्थ डे हरभजन सिंह उनके जन्मदिन पर आज हम बताएंगे उनके कुछ प्रसिद्ध रिकॉर्ड 1-  हरभजन सिंह टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज हैं। हरभजन ने सिर्फ 31 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट हासिल कर लिए थे। 2- तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में बतौर स्पिनर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी भज्जी के ही नाम है। उन्होंने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 32 विकेट झटके थे। 3- टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय 4- हरभजन भारत के एक पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिसने नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए बैक टू बैक टेस्ट सेंचुरी लगाई हों। 2010 में भज्जी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद और हैदराबाद टेस्ट में पहले 115 फिर नॉटआउट और फिर 111 रनों की पारी खेली थी।  क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरों के लिए cricketbola.blogspot.com पर जाएं।

World cup 2019: आज के मैच में भारत की संभावित एकादश

Image
आज बर्मिंघम में भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश से होगा। जहां एक तरफ़ भारत यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी तो दूसरी तरफ बांग्लादेश यह मैच जीतकर सेमीफाइनल की सम्भावनाओ को जीवित रखना चाहेगी।  आज के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन:   भारत : रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केदार जाधव/रविन्द्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल/भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।   क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरों के लिए cricketbola.blogspot.com पर जाएं।

World cup 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच मुकाबले की दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

Image
मशरफे मोर्ताजा और विराट कोहली दोनों टीमों की संभावित एकादश: भारत : रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केदार जाधव/रविन्द्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल/भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह। बांग्लादेश:  तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब-अल-हसन, मुुशफिकुुर रहीम,लिटन दास,महमुदुल्लाह, मोसद्दीक होसैन, मोहम्मद सैफ़ुद्दीन, मशरफे मोर्तजा, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान।